शिक्षक ने 8वी कक्षा की नाबालिक छात्रा को लिखा प्रेम पत्र /14 साल की नाबालिक छात्रा को शिक्षक ने लिखा प्रेम पत्र (LOVE LATTER)


प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने 8वी कक्षा की छात्रा को लिखा प्रेम पत्र (love latter ) और मिलने  बुलाने के साथ कई बातों का जिक्र  किया है  छात्रा ने शिक्षक के इस हरकत के बारे में अपने परिजनों को LATTER देते हुए पूरा मामला बताया। 



मामला उत्तर प्रदेश कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने 8वी कक्षा की नाबालिक छात्रा को प्रेम पत्र लिखा और छुट्टी के समय छात्रा को बुला कर दिया प्रेम पत्र (LOVE LATTER) शिक्षक ने LATTER में लिखा है... 



            मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु छुट्टियों में तुम बहुत याद आऔगी में तुम्हे बहुत मिस्स करूंगा अगर तुम्हे फ़ोन मिले तो मेरे पास फ़ोन करना. तुम फ़ोन भी  कर सकती हो  हो सके तो छुट्टी होने से पहले एक बार हमसे मिलने ज़रूर आना और अगर प्यार करती हो तो ज़रूर अऔगी. अगर हम 8 बजे स्कूल बुलाते है तो तुम जल्दी स्कूल आना और आकर मुझे बता देना  और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते है  तुम्हारे पास बेठ कर एक दूसरे को अपना बनाकर जीवन भर के लिए तुम्हारे होना चाहते है  हम तुमसे हमेशा प्यार करते रहेंगे  पढ़कर फाड़ देना और किसी को नहीं दिखाना। 



छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनो को LATTER सहित दी छात्रा के पिता ने यह बताया  की हमलोग जब शिक्षक के पास गए और इस हरकत पर माँफी मांगने को कहा तो शिक्षक गली गलौज और झगड़ा करने पर उतारू हो गया. पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली में तहरीर दी और शिक्षक पर करवाई की मांग की है। . 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement