लगातार जनसंख्या जितनी तेज़ी से बढ़ रही है साथ में बेरोजगारीऔर महंगाई भी बढ़ती जा रही है बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी के इस समय में सरकारी नौकरी पाना और भी ज़्यदा कठिन हो गया है। ऐसे समय में एक ही काम पर आश्रित नहीं जा सकता है इस INTERNET के ज़माने में लोग ONLINE काम करके लाखो कमा रहे है इस सूचि में आपका भी नाम आ सकता है आज में आपको ONLINE घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरिके बताने जा रहा हु जिससे आप महीनो के 40,000 से 50,000 महीने के कमा सकते है
यह काम के लिए आपके पास 4 चीजे होने चाहिए
i. मोबाइल
ii. कंप्यूटर य लैपटॉप
iii. internet
iv. धैर्य ( patience )यह सबसे ज़रूरी है online पैसे कमाने के लिए आपके पास धैर्य होना आवश्य्क क्योंकि online काम में थोड़ा सा वक्त लगता है लेकिन आप लगातार मन लगा कर काम करेंगे तो निश्चित ही आप महीने के घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है।
ONLINE पैसे कमाने के 5 तरीके
1. YOUTUBE जी हाँ YOUTUBE से आप महीने के लाखो है कमा सकते बस आपको YOUTUBE पर अपना एक ACCOUNT बनाना है और इस पर किसी भी टॉपिक पर जिसमे आपको जयदा जानकारी हो जिसमे आप थोड़ा भी रूचि रखते जानते है उस पर VIDEO बना कर YOUTUBE पर UPLOAD कर दे आपकी वीडियो पर YOUTUBE प्रचार लगाएगा जिससे आपको पैसे मिलेंगे।
2. BLOGGER यह भी एक ONLINE पैसा कमाने तरीका है BLOGGER काफी हद तक YOUTUBE के ही जैसा है आपको यूट्यूब में वीडियो बना कर अपलोड करना पड़ता है लेकिन BLOGGER में आपको जिस टॉपिक में जिसमे रूचि (INTEREST ) है उसके बारे में लिख कर अपलोड किया जाता है जैसे आप यह पढ़ रहे है यह ब्लॉग ही है इस प्रकार का आप BLOG बना सकते है
3. AFFILIATE MARKETING . यह काम करने के लिए आपको किसी भी ECOMMERCE कंपनी जैसे FLIPKART .AMAZON. MEESHO के साथ जुड़ना पड़ेगा यह सब ऑनलाइन ही होगा बस आपको ECOMMERCE कंपनी के वेबसइट पर जाकर AFFILIATE अकाउंट बनाना पड़ेगा अकाउंट बनाने के बाद आप जिस भी सामान का लिंक शेयर करेंगे उस सामान खरीदेंगे जिसका आपको प्रतिशत के हिसाब से पैसे मिलेंगे।
4 . INSTAGRAM से भी कमा सकते है इस पर आपको पहले अपना पेज बनना पड़ता है पेज बनाने के बाद आपको उस पर किसी TOPIC पर लगातार पोस्ट करना है वह कोई भी टॉपिक हो सकता है जैसे कोई MEMES पेज कोई जानकारी देने वाली पेज जिसमें आप कोई अच्छी अच्छी जानकरी दे रहे है जब आपके पेज पर 10k followers पुरे हो जायेंगे तो वहां से आपका पैसा कमाना सुरूर हो जाता है।






0 टिप्पणियाँ