INSTAGRAM SE PESA KESE KAMAYE ? / HOW TO EARN FROM INSTAGRAM ?

INSTAGRAM SE PESA KESE KAMAYE ?





 INSTAGRAM से पेसे कैसे कमाए  जी हाँ इंस्टाग्राम  से महीने के 40000 से 50000 या  इससे भी जयदा कमा सकते  है  कई  इंस्टाग्राम से कमा रहे है  कोई इंस्टाग्राम हेंडलिंग करके  कोई REELS बना कर यह सब करके 50,000 से 60,000 तक और जिसका जितना जयदा FOLLOWERS है वह इससे भी जायदा कमा रहे  यह आप भी कमा सकते है   यह ब्लॉग के माध्यम से आज में आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम से इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए   अच्छे से जानने के लिए  ब्लॉक को पूरा पढ़े  चलिए आइए 





STEP 1= CREATE ACCOUNT TO BUSINESS ACCOUNT 

सबसे पहले आपको INSTAGRAM पर BUSINESS अकाउंट बनाना पड़ेगा  INSTAGRAM  BUSINESS अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना इंस्टग्राम अकाउंट के SETTING में चले जाना है  सेटिंग में सबसे निचे एक OPTION मिलेगा SWITCH TO PROFESSIONAL ACCOUNT  इसमें क्लिक करना है इसमें फिर से दो ऑप्शन मिलेगा 1- CREATER  और 2 - BUSINESS आपको  BUSINESS पर क्लीक करना है फिर एक NEXT का बटन आएगा उसपे क्लिक करने के बाद  चुके करना है आपको किस CATEGORY पर पोस्ट करन है किस केटेगरी का कन्टेंट बनाने वाले है आपको जिस भी केटेगरी में पोस्ट करना है उसपे क्लीक करे और CONTINUE पर क्लीक करे वहाँ  आपका फ़ोन नंबर और GMAIL ID  मांगेगा अगर आप चाहे तो अभी दे य बाद में भी दे सकते है फिर DONE करने के बाद आपका INSTAGRAM BUSINESS ACCOUNT READY हो जायेगा।  



STEP  2 = POST , TAG TO GAIN  FOLLOWERS 

INSTAGRAM BUSINESS ACCOUNT बनाने के बाद आप  जिस भी CATEGORY को चुने थे उस CATEGORY में लगातार पोस्ट करते रहे पोस्ट करते समय पोस्ट में TAG लगाना न भूले TAG लगाने से आप जिस भी जिस CATEGORY में पोस्ट करेंगे जिसको जरूरत होगा जो भी इंट्रेस्टेड होगा उस तक आपका पोस्ट जायेगा  जिससे आपका  पोस्ट का REACH बढ़ेगा और FOLLOWERS बढ़ेंगे। 





FINAL information.

                                जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में 10k  FOLLOWERS  पुरे हो जायेंगे तब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में SWIPE UP  का ऑप्शन आ जायेगा उसके बाद खुद कंपनी वाले आपको अपना सामान कोई भी चीज़ हो  अपना प्रोडक्ट का प्रोमोशन करने के लिए आपको बोलेंगे जिसको आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट में STORY , IGTV या FEED POST करने बोलेंगे जिसके लिए आपको कंपनी वाले पैसे देंगे जिससे आप एक दिन में कई हज़ार कमा सकते है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement